वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 स्थित मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बना लिया है. बीती रात मंदिर से करीब 40 किलोग्राम वजनी छह घंटे और एक लाउडस्पीकर की चोरी कर ली गई. इस घटना से मंदिर पुजारी और पूजा समिति के सदस्यों में भारी मायूसी और आक्रोश देखा जा रहा है. चोरी की जानकारी गुरुवार दोपहर को उस समय हुई जब मंदिर पहुंचने पर पुजारी ने देखा कि मंदिर के घंटे और लाउडस्पीकर गायब हैं. इसके बाद मंदिर समिति और पुजारी ने वीरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मंदिर समिति के सचिव डॉ कौशल सिंह ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर से छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. अब जब एक साथ छह घंटे और लाउडस्पीकर चोरी हो गया है, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में नगर क्षेत्र के रामजानकी मंदिर में भी ऐसी ही चोरी हुई थी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों को बार-बार निशाना बनाना चिंताजनक है, और पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना की लिखित सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस टीम जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

