13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माय युवा भारत के तीन दिवसीय आवासीय लीडरशिप बूटकैंप प्रशिक्षण में युवाओं को विकसित भारत का दिलाया संकल्प

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सशक्त करना है.

सुपौल माय युवा भारत सुपौल के द्वारा तीन दिवसीय आवासीय लीडरशिप बूटकैंप प्रशिक्षण सुपौल नितमाया होटल परिसर में किया गया. जिसका उद्घाटन धर्मेन्द्र कुमार सिंह पप्पू, सुपौल चैंबर ऑफ कॉमर्स, जिला युवा अधिकारी शुभम, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुपौल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर के किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माय भारत सुपौल के जिला युवा अधिकारी शुभम के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीवाईओ ने कहा कि यह तीन दिवसीय आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को नेतृत्व कौशल शासन प्रणाली की समझ संवाद क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित है प्रशिक्षण में युवा संवाद कार्यक्रम सरकार की योजनाओं की जानकारी योग्य व्यक्तित्व विकास समुदाय विकास और युवाओं के राष्ट्र के प्रति दायित्व जैसी विषयों पर प्रशिक्षण दिए जाएंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सशक्त करना है. प्रशिक्षण में शामिल प्रति प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण लीडरशिप कम्युनिकेशन स्किल पावर जानकारी देते हुए बताया कि नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए निरंतर सीखना जागरूकता और विकास की मानसिकता की आवश्यकता होती है. आप औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त करके अन्य टीम लीडरों से सीख कर और भगवान आत्मक बुद्धिमंता समस्या समाधान और संगठन आत्मक कौशल पर लगातार काम करने के सुधार कर सकते हैं. कम्युनिकेशन स्कीम को बढ़ाने के लिए आप समय निकले अपने बात को स्पष्ट से प्रस्तुत करने के लिए सुनने का ध्यान दें और अपने विचारों को सही समय पर प्रकट करें स्पष्ट संक्षिप्त और स्पष्ट भाषा का उपयोग करें आत्मा संवेदना बढ़े और अपनी गलतियों से सीखे. कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद सुपौल के चेयरमैन राघवेंद्र झा, चयन समिति सदस्य गिरीश चंद्र ठाकुर मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम के समारोह के अवसर पर अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम पुण्यानंद झा, अभिषेक कुमार चौधरी, डॉ विशाल मिश्रा, अंजनी चौधरी, सज्जन कुमार, मयंक कुमार, राहुल कुमार, रंजू कुमारी अभय कुमार अखिलेश कुमार विजय कुमार विनीत कुमार, कुंदन कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel