7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास के आगे नहीं चलेगा झूठ का पैमाना : हरि सहनी

छातापुर में एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, लोगों की उमड़ी भीड़

– छातापुर में एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, लोगों की उमड़ी भीड़ छातापुर. मुख्यालय स्थित डहरिया पुल के समीप मैदान में बुधवार को एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषि की अध्यक्षता में आयोजित भव्य सम्मेलन में स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मंत्री हरि सहनी, पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, लोजपा के राष्ट्रीय सचिव ई बीएन सिंह, प्रदेश सचिव चंदन सिंह सहित प्रदेश स्तरीय एनडीए के पार्टी पदाधिकारी मंचासीन थे. वहीं सम्मेलन में जिला सहित छातापुर एवं बसंतपुर प्रखंड व वीरपुर नगर पंचायत के एनडीए घटक दलों भाजपा, जदयू, लोजपा, हम एवं रालोमो के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय दिया. चिलचिलाती धूप के बावजूद कार्यक्रम में उमडे़ हजारों जनसैलाब के बीच अतिथियों ने चुनावी शंखनाद किया और अपने संबोधन में एकबार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान मंचासीन अतिथिगणों का माला, पाग व शॉल से स्वागत किया गया. वहीं सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी के नाम के जयघोष से कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार किया गया. कार्यक्रम में अजय कुमार आनंद एवं प्रशांत उर्फ काली झा के मंच संचालन में धर्मपाल मेहता, गौतम शेखर, चक्रधर ऋषिदेव, उदय प्रकाश गोइत, रमेश कुमार मुखिया, अमला सरदार, फेकनारायण मंडल, रामकुमार राय, बैद्यनाथ भगत, विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू, रामकुमार राय, मंटूजी, विजय पासवान, गगन ठाकुर, अर्चना भारती, संजीव भगत ने भी सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर राघवेंद्र झा राघव, अनुरंजन झा, विनीता देवी, शालिग्राम पांडेय, ललिता देवी, गौरीशंकर भगत, ई मोती लाल, प्रदीप सिंह मुन्ना, मनोज सिंह, दिलीप सिंह, जीवन कुमार सिंह, रामचंद्र मंडल, प्रवीण कुमार झा, रामबाबू कुशवाहा, श्याम पौद्दार, आलोक राज, शिवकुमार भगत, पवन हजारी, सूरजचंद्र प्रकाश, राजा भगत, केशव कुमार गुड्डू, सरिता साह, चंद्रदेव पासवान, विमल आनंद, प्रशांत उर्फ काली झा, शंकर सहनी, पवन मेहता, गुड्डू जैन, अनिल खेरवार, महानंद झा, आशीष देव, बवन मेहता, अजय आनंद, मोती अहमद, मकसूद मसन, अशोक पासवान, बालेश्वर पासवान, विनय कुमार झा, कुंदन पासवान आदि मौजूद थे. मंत्री हरि सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि आपने शेर जैसे व्यक्ति को विधायक चुना जो कि बिहार सरकार में मंत्री बनाये गए. छातापुर की गरिमा को बरकरार रखने तथा विकास की रफ्तार को बनाये रखने के लिए फिर से नीरज बबलू को अपार समर्थन देने की जरूरत है. कहा कि हम सभी विकास के लिए वोट देते हैं. विकास क्षेत्र में दिखता भी है. 2005 से पहले पक्की सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा की बदहाल व्यवस्था से सभी अवगत हैं. विकास के पैमाने के आगे विरोधियों के झूठ का पैमाना नहीं टिकेगा. पहले बिहार और आज के बिहार में जरूर तुलना करें. मुकेश सहनी कहते थे उनके पीठ में चाकू मारा लेकिन उसी के पीछे घूमते नजर आ रहे हैं. कहा कि दुनिया के लोकप्रिय नेता व देश के पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले को गाली नहीं देना है, बल्कि वोट की चोट से उसे जवाब देना है. अफवाह व झूठ फैलाने से नहीं दबाया जा सकता सच्चाई : बबलू मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि राघोपुर मिलाकर 20 वर्ष से आप सबों के बीच समर्पित भाव से बिना किसी भेदभाव किये सेवा कर रहे हैं. उनके द्वारा बदहाल छातापुर में सभी क्षेत्रों में विकास की बयार बहाई गई. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली एवं शुद्ध पेयजल के लिए अधिकतम काम किया है. कहा कि जिन विरोधियों को क्षेत्र में विकास नहीं दिख रहा वह अपने आंख का इलाज जरूर करवा लें. अफवाह और झूठ फैलाने से सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता. कहा कि जल्द ही बीरपुर से हवाई जहाज भी उडने वाला है. पंचायतीराज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण को बल मिला. बिजली फ्री, पेंशन में बढोतरी, प्रत्येक महिला को स्वरोजगार के 10 हजार राशि उसके खाते में भेजी जा रही है. बेहतर स्वरोजगार वाली महिला को दो लाख की राशि प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी. उन्होंने सवालिया लहजे में भीड़ से पूछा कि एसआईआर में किसी मतदाता का नाम कटा है तो जरूर बताये. लेकिन विपक्ष के लोग चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. अफवाह फैलाने वाले लोग ही पहले के जमाने में बूथ लूटकर व मतपेटी में हेराफेरी कर सरकार बनाया करते थे. बीमारु राज्य को एनडीए की सरकार ने बनाया विकसित राज्य : केदार मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थिति से स्पष्ट है कि आगामी विस चुनाव में भी एनडीए को भारी समर्थन मिलने वाला है. 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही कहा था कि यह सरकार गरीब, दलित, ओबीसी, युवा, महिला, किसान व मजदूर की सरकार है. उसी नीयत व नीति के अनुरूप दिन रात देशवासियों की सेवा कर रहे हैं. कहा कि 2005 में नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली और बीमारु राज्य को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा कर दिया. विकसित भारत और बिहार को समृद्ध बनाने के लिए एक बार फिर से नीरज बबलू को जिताने की जरूरत है. बहरूपिया से सावधान रहने की है जरूरत : संतोष पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार दिनरात काम कर रही है, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को सुपौल के विश्वकर्मा के व नीरज बबलू को विघ्नहर्ता यानि श्रीगणेश की उपाधि प्राप्त कर जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. कहा कि चुनावी मौसम में कई बहरूपिया क्षेत्र में घूमकर झूठ फैला रहा है. वैसे लोगों से सावधान रहकर फिर से नीरज बबलू को विजयी बनाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel