निर्मली : कोरोना वायरस के बचाव को लेकर विगत दिनों से जारी लॉक डाउन के बीच नगर पंचायत क्षेत्र में पेपर वितरण कर रहे हॉकर को जैन खाद भंडार के प्रोपराइटर सह समाजसेवी तरुण कुमार जैन द्वारा राहत व सुरक्षा हेतु मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किया गया. श्री जैन द्वारा प्रभात खबर के हॉकर संतोष कुमार कसेरा व शंकर कुमार कसेरा को एक किलो चूड़ा, एक किलो मुढ़ी दो किलो चावल, दो किलो, आलू , प्याज, नमक, हल्दी पैकेट, मिर्ची पैकेट, धनिया पैकेट, डिटॉल लिक्विड, लक्स साबुन, सरसो तेल की बोतल, मसूर दाल, चना दाल, माचिस, सोयाबीन, 01 पैकेट बिस्किट आदि दिया गया.
साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से मास्क भी दिया गया. इस दौरान श्री जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच अखबार हॉकर की भूमिका सराहनीय होती है और उन्हें सुरक्षित रहने हेतु मास्क दिया गया. साथ ही जरूरत हेतु कच्चा राशन दिया गया है. समाजसेवी अमित शाह ने कहा कि जैन खाद भंडार के प्रो तरुण कुमार जैन द्वारा हमेशा ही देश में विपत्ति के समय गरीबों व निःसहाय लोगों के बीच राहत वितरण करते आ रहे हैं. जो उनका सराहनीय कदम है.