29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों ने खेली फूलों की होली, पर्यावरण संरक्षण की पेश की मिशाल

समाज में अपने आप को अकेला, लाचार व बेवस महसूस करने वाले बुजुर्गों में नई उमंग व उत्साह जगता है.

वीरपुर बसंतपुर प्रखंड के संस्कृत निर्मली गांव में बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने फूलों की होली खेलकर पर्यावरण संरक्षण की अद्भुत मिसाल पेश की. संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र के परिसर में बुजुर्गों के लिए समर्पित संस्था हेल्पेज इंडिया के सहयोग से अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के बैनर तले वार्षिक बैठक सह वृद्धों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हेल्पेज इंडिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, सचिव कंचन देवी, कोषाध्यक्ष बच्चेलाल मंडल, समाजसेवी मो अखलाक, डॉ प्रभु नारायण मंडल, हेल्पेज इंडिया के पदाधिकारी ज्योतिष कुमार ने बुजुर्गों के साथ फूलों की होली खेली. अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व अंगवस्त्र प्रदानकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अतिथियों ने बुजुर्गो के उत्साह और भागीदारी को देखकर बुजुर्गों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में अपने आप को अकेला, लाचार व बेवस महसूस करने वाले बुजुर्गों में नई उमंग व उत्साह जगता है. बुजुर्गों ने फूलों की अनूठी होली का जो आयोजन किया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. कार्यक्रम में मंच संचालन संजय कुमार मिश्रा ने किया. इस मौक़े पर संस्था के कार्यकर्ता जितेंद्र झा, राजकुमार मिश्र, नूर आलम, मो हासिम, बालगोविंद मेहता, रामजीवन शर्मा, सियाराम मालाकार, बेचू शर्मा, प्रकाश कुमार, जगदीश मेहता, सदानंद मंडल, शत्रुघ्न सिंह, दिनेश ठाकुर, हरिमोहन पासवान सहित संस्था के सामजिक कार्यकर्ता एवं बुजुर्गों का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें