सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के परसा निवासी मो फिरोज ने थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी की शिकायत की है. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उसके पिताजी स्टांप भेंटर हैं. 04 मार्च को संध्या 04:25 बजे संध्या में नमाज पढ़ने के लिए कोशी चौक स्थित छोटी मस्जिद गये थे. मस्जिद के सामने दक्षिण तरफ अपना बाइक नंबर बीआर 50 एम 8255 लगा कर मस्जिद चले गये. जब मस्जिद से लौटे तो देखा के वहां बाइक नहीं था. काफी खोजबीन पर भी कोई पता नहीं चला. दिये आवेदन में बताया कि बाइक की डिक्की में 80 हजार का स्टांप, स्टांप बिक्री रजिस्टर, स्टॉक बही, एसबीआई का पासबुक, चेक समेत अन्य दस्तावेज भी था. बाइक चोरी की घटना पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया है. पीड़ित ने बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

