13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर के स्थापना दिवस पर होगा तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

सोमवार से शुरू होने वाले अनुष्ठान की तैयारी को लेकर वार्ड वासियों ने शनिवार की देर शाम बैठक की

छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 15 स्थित श्री श्री 108 सार्वजनिक हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर तीन दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. सोमवार से शुरू होने वाले अनुष्ठान की तैयारी को लेकर वार्ड वासियों ने शनिवार की देर शाम बैठक की. बैठक में आयोजन की रूपरेखा व सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार सोमवार अपराह्न से 48 घंटे का अष्ट्याम सह कीर्तन प्रारंभ किया जाएगा. अष्ट्याम प्रारंभ होने से पूर्व प्रातःकाल 251 महिलाओं के द्वारा भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली जायेगी. आयोजन के दौरान भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था करने पर विमर्श किया गया. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2002 में ग्रामीणों द्वारा आस्था पूर्वक पंचवटी पौधे लगाये गये थे. उक्त स्थल पर ग्रामीणों के सहयोग से आकर्षक मंदिर का निर्माण किया गया. बीते 29 दिसंबर 2023 को उक्त मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर उसकी प्राण-प्रतिष्ठा की गई. वर्तमान में यह हनुमान मंदिर क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. बैठक में महेंद्र मंडल, श्याम मेहता, श्याम सुंदर मेहता, शिवनाथ मंडल, मिथिलेश मेहता, मुकेश मेहता, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, अखिलेश यादव, गजेंद्र मेहता, गयानंद मंडल, प्रभु मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel