21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जातीय जनगणना के समर्थन में निकली आभार यात्रा, प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद

यह यात्रा स्टेशन चौक से शुरू होकर महावीर चौक होते हुए लोहिया चौक तक पहुंची

सुपौल. राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा जातीय जनगणना के समर्थन में शनिवार को भव्य आभार यात्रा निकाली गई. यह यात्रा स्टेशन चौक से शुरू होकर महावीर चौक होते हुए लोहिया चौक तक पहुंची. इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा जातीय जनगणना कराने के ऐतिहासिक निर्णय पर आभार प्रकट किया गया. पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में हाल ही में बाल्मीकिनगर में तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 14 प्रस्ताव पारित किए गए थे. इनमें दूसरा महत्वपूर्ण प्रस्ताव जातीय जनगणना से संबंधित था. इसके कुछ ही दिन बाद, 30 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लेकर सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. धर्मपाल कुमार ने कहा कि यह निर्णय विशेषकर बिहार के दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा एवं शोषित समाज को मुख्यधारा में लाने और उनके समग्र विकास के लिए एक सकारात्मक पहल है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वे भी इस निर्णय का श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं, जबकि दशकों तक सत्ता में रहते हुए उन्होंने इस दिशा में कोई पहल नहीं की. उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनकी नीयत साफ होती तो वे पहले ही जातीय जनगणना करा चुके होते. इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. जिनमें जिला प्रधान महासचिव नीलाम्बर मेहता, प्रदेश महासचिव गौतम कुमार (जिला पार्षद), जयप्रकाश मेहता, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता, युवा महासचिव विकास यादव, छात्र प्रदेश महासचिव मोहन जयसवाल, प्रखंड 20 सूत्री सदस्य मो इकबाल व रविंद्र मेहता, मनीष कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार भारती, मनीष यादव, रंजीत कुमार, प्रमोद यादव, अजय कुमार पासवान, बबलू कुमार पासवान, राधेश्याम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel