राघोपुर. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नवाचार के लिए राघोपुर प्रखंड के हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपतगंज में कार्यरत शिक्षिका नेहा कुमारी को राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बदायूं में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया. समारोह के दौरान नेहा कुमारी को माला, अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें छात्रों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने, उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने, शिक्षा में नवाचार अपनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया. विशेष बात यह रही कि नेहा कुमारी को समारोह में मंच संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई, जिसे उन्होंने अत्यंत कुशलता और आत्मविश्वास के साथ निभाया. मंच संचालन में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मंच संचालन सम्मान से भी नवाजा गया. इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर के 28 राज्यों से चयनित शिक्षकों ने भाग लिया, लेकिन बिहार के सुपौल जिले से केवल नेहा कुमारी को यह सम्मान प्राप्त हुआ. यह उपलब्धि न केवल राघोपुर प्रखंड बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है. इस भव्य आयोजन में भारत सरकार के खेल मंत्रालय (छत्तीसगढ़) के उप निदेशक, उत्तर प्रदेश के स्काउट एंड गाइड के मुख्य आयुक्त, पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री, विधायक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. नेहा कुमारी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार, शिक्षक रंजन कुमार, निर्मला कुमारी, रजनी कुमारी सहित अन्य शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

