16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल की बेटी अंशु ने रग्बी में रचा इतिहास, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बिहार को दिलाया स्वर्ण पदक

अंशु की इस उपलब्धि पर जिले के खेल जगत में हर्ष का माहौल है

सुपौल. जिले की होनहार रग्बी खिलाड़ी अंशु कुमारी ने एक बार फिर सुपौल का नाम रोशन कर दिया है. गुवाहाटी (असम) में 23 से 24 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित सीनियर राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम की ओर से खेलते हुए अंशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. यह उपलब्धि हासिल कर अंशु सुपौल जिले की पहली अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट रग्बी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने इस स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है. जानकारी देते हुए सुपौल जिला रग्बी संघ के सचिव तरुण कुमार झा ने बताया कि अंशु ने हाल ही में औरंगाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर स्टेट कैंप में जगह बनाई थी. यह कैंप बिहार खेल अकादमी, राजगीर में आयोजित किया गया था, जहां अंशु ने निरंतर मेहनत और लगन से खुद को साबित किया. गुवाहाटी में आयोजित सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में अंशु के नेतृत्व में बिहार टीम ने अंडमान-निकोबार को 62-00, असम को 66-00, छत्तीसगढ़ को 52-00, क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को और सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 41-00 से पराजित किया. फाइनल मुकाबले में बिहार ने ओड़िशा को 21-12 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. फाइनल मैच में अंशु का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा और उन्होंने सबसे अधिक स्कोर करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. तरुण झा ने यह भी बताया कि अंशु ने पिछले दो वर्षों में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक भी अर्जित किया है, और अब तक राष्ट्रीय स्तर पर कुल छह पदक अपने नाम कर चुकी हैं. बिहार में रग्बी को बढ़ावा देने में डॉ पंकज ज्योति, सचिव बिहार रग्बी संघ, का विशेष योगदान रहा है, जिनका भी इस अवसर पर आभार प्रकट किया गया. अंशु की इस उपलब्धि पर जिले के खेल जगत में हर्ष का माहौल है. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश झा, रग्बी संघ अध्यक्ष शारदानंद झा, डॉ विश्वनाथ सर्राफ, डॉ शांतिभूषण, सुमन सिंह, भोला यादव, संजय झा, दीपिका झा, अशोक यादव, मो एनायत, रमेश यादव, अभय शंकर झा, मो जिब्राइल, राजेश यादव, मनीषा, कोच विकास कुमार, संजय राय, दिनेश कुमार, संजय राम, अमित ठाकुर, मणिकांत श्रवण, पूजा रानी, विश्वविजय कुमार, राजा मुराद, नयन नाथ झा आदि ने अंशु को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel