वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी नरपतपट्टी के जवानों ने गुरुवार की रात 480 बोतल नेपाली शराब व एक नाव जब्त किया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. द्वितीय कमान अधिकारी जेके शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्कर कोसी नदी के रास्ते नेपाल से प्रतिबंधित सामान भारतीय सीमा में जाने वाले हैं. सूचना मिलते ही टीम का गठन कर जवानों को कोसी नदी के स्पर संख्या 1827 के पास भेजा गया. वहां पहुंचने पर जवानों ने देखा कि एक नाव स्पर की तरफ आ रही है. नाव को स्पर के किनारे लगाकर उस पर सवार एक व्यक्ति सामान उतारने लगे. इस दौरान जैसे ही उसकी नजर जवानों पर पड़ी वह नदी में कूद कर फरार हो गया. जवानों ने नाव की तलाशी ली तो 480 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि जब्त शराब और नाव को रतनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

