सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर अलग-अलग जगहों से तीन बोतल देसी नेपाली शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लालगंज पंचायत के मझौवा गांव से ओम नारायण मेहता को एक बोतल देसी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं सरायगढ़ गांव के वार्ड 11 में छापेमारी अभियान चलाकर सरायगढ़ गांव निवासी ललित यादव और मुरली गांव निवासी विजेंद्र कुमार गुप्ता को दो बोतल देसी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

