वीरपुर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के अंतर्गत की गई. एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 201 के समीप जवानों द्वारा विशिष्ट नाका ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को बाइक के माध्यम से अनाधिकृत मार्ग से नेपाल से भारत में प्रवेश करते देखा गया. जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से बोरी में छुपाकर रखी गई कुल 89.7 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान चंदन पासवान ह्रदयनगर बसंतपुर के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने शराब नेपाल से लाकर भारत में बेचने की मंशा स्वीकार की है. इस कार्रवाई में एसएसबी उप निरीक्षक राजेंद्र व अन्य जवानों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है