नदी मार्ग से हो रही शराब तस्करी पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई वीरपुर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वीं बटालियन के जवानों ने एक बार फिर तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए 154 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सीमा चौकी पिपराही क्षेत्र में की गई. एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 214/44 स्पर संख्या 1170 के पास विशेष नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति नदी के रास्ते अनाधिकृत मार्ग से नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से बोरी में छिपाकर रखी गई कुल 154 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान क्रिया कुमार मुखिया समदा चौक भगवानपुर थाना रतनपुर के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि वह नेपाल से अवैध शराब लाकर भारत में बेचने की कोशिश कर रहा था. एसएसबी ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर जब्त शराब और अभियुक्त को रतनपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस कार्रवाई में एसएसबी निरीक्षक प्रकाश चंद्र झा एवं अन्य जवानों की विशेष भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है