वीरपुर. देश भर में बढ़ती बेरोजगारी और पंचायतों में स्वच्छताकर्मियों की छटनी के विरोध में युवा कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनचुन कुमार ने की. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चुनचुन कुमार कोर्डिनेटर ज्योति खन्ना व जितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पूरे देश भर में बढ़ते बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और घूसखोरी बढ़ती जा रही हैं. जिस विकास वाले बिहार में महिलाओं एवं पुरुषों को पंचायत में स्वच्छता कर्मी के रूप में बहाल किया गया था. अब उसे भी हटाया जा रहा है जो काफी निंदनीय है. कहा कि हम लोगों की पांच सूत्री मांगे है, जिसमें स्वच्छता कर्मियों को पुनः बहाल करने के साथ साथ उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाए. सभी स्वच्छता कर्मी एवं पर्यवेक्षक का बीमा किया जाए. सभी रिक्त सरकारी पदों को अविलंब भरा जाए. अगर बिहार सरकार या केंद्र सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं करती है तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, प्रदेश डिलीगेट सदस्य मुकेश कुमार पप्पू, शमशेर आलम, मौसम खेड़वार, अनीश अख्तर, मो अंसार, मंजर आलम, मो फिरोज, मो अफजल, मो फैयाज़, अमरनाथ झा, विजय मिश्रा, विनोद राम, लक्ष्मण पासवान, रुपेश सिंह, लक्ष्मी सरदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है