9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमराही नपं- 86 करोड़ का बजट पारित, 34 नई योजनाएं स्वीकृत

लंबे इंतजार के बाद नगर पंचायत ने विकास की दिशा में उठाया ऐतिहासिक कदम

– लंबे इंतजार के बाद नगर पंचायत ने विकास की दिशा में उठाया ऐतिहासिक कदम – नगर पंचायत के मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में हुई बैठक राघोपुर. वर्षों की निष्क्रियता और लंबे इंतजार के बाद सिमराही नगर पंचायत ने विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है. शुक्रवार को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 86 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पारित किया गया. साथ ही 34 नई विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई, जो नगर को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. वहीं पूर्व से स्वीकृत 17 योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में भी ठोस पहल किया गया, ताकि जल्द से पूर्व से पारित योजनाओं को शुरू किया जा सके. बैठक में पारित योजनाएं सिमराही को एक आदर्श नगर पंचायत बनाने की दिशा में स्पष्ट संकेत देती हैं. बैठक के दौरान नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता, बिजली, व्यापारिक व्यवस्था और आधारभूत संरचना को नया रूप देने के लिए ठोस निर्णय लिए गए. बैठक में मुख्य पार्षद यशोदा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली, उपमुख्य पार्षद विनीता देवी, स्थायी समिति के सदस्य व पार्षद उषा देवी, सतीश कुमार और मो हैयुम मौजूद रहे. आधारभूत विकास के साथ-साथ नागरिक सुविधा का रखा गया ख्याल यह बजट नगर के आधारभूत विकास के साथ-साथ नागरिक सुविधा, सड़क, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था आदि को सशक्त बनाने पर केंद्रित रहेगा. इसके अलावा नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया. बैठक के दौरान कुल 34 नए योजनाओं को स्वीकृति दी गई, जिसमें मुख्यतः सड़कों का निर्माण और मरम्मत, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइटिंग, पार्क एवं उद्यान विकास, हाई मास्क लाइट आदि से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. बैठक में व्यापार को नियमित और कर प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए ट्रेड लाइसेंस की नई दरें निर्धारित की गई. जिसमें छोटे व खुदरा दुकानदारों से 1500 प्रति वर्ष, मध्यम दुकानदारों से 2500 प्रति वर्ष एवं बड़े दुकानदारों से 5000 प्रति वर्ष लिया जायेगा. यह कदम राजस्व वृद्धि के साथ-साथ व्यवस्थित व्यवसायिक माहौल को प्रोत्साहन देगा. होल्डिंग टैक्स को लेकर सड़कों का किया गया वर्गीकरण नगर पंचायत की बैठक के दौरान संपत्तिकर (होल्डिंग टैक्स) को व्यवस्थित रूप देने के लिए नगर की सड़कों को तीन श्रेणियों में बांटा गया. जिसमें प्रधान सड़क नगर की सबसे व्यस्त व वाणिज्यिक सड़कें, मुख्य सड़क रिहायशी व अर्ध-व्यवसायिक सड़कें एवं अन्य सड़कें उपगली, आंतरिक रास्ते इत्यादि इस वर्गीकरण के आधार पर कर दरें तय की जाएंगी, जिससे पारदर्शी और न्यायसंगत कर प्रणाली स्थापित होगी. इतना ही नहीं नगर में लगने वाले होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि के लिए नई दरें तय की गई हैं. इससे न सिर्फ शहर की सौंदर्य व्यवस्था बनी रहेगी, बल्कि नगर पंचायत को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा. इसके अलावे नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सभी विद्युत पोलों पर यूनिक नंबर अंकित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इससे मरम्मत, रखरखाव और निगरानी कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी. शहर में होगा मॉडल हाट का निर्माण पुराने गोल बाजार हाट को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल हाट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. इससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और व्यवस्थित खरीदारी का माहौल बनेगा. नगर में स्थित सार्वजनिक शौचालयों को अब डीलक्स शौचालयों में बदला जाएगा, जिसमें साफ-सफाई, स्वचालित फ्लश सिस्टम, हैंड वॉश की सुविधा और महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जनता में जागी नई उम्मीद नगरवासियों ने इन फैसलों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों से ठप पड़े विकास कार्यों को अब नई दिशा मिलेगी. लोगों को विश्वास है कि अब योजनाएं सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि धरातल पर भी दिखाई देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel