– रोशन एंड ग्रुप ने जीता दही हांडी प्रतियोगिता सुपौल. दिल्ली पब्लिक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर भगवान के जयकारों से गूंज उठा. बच्चों ने नृत्य, संगीत और अभिनय के माध्यम से भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप, प्रेम, करुणा और सच्चाई के संदेश को जीवंत कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण के नटखट स्वरूप को दर्शाने वाले नृत्य और अभिनय से हुई. रिद्धिष कृष्णा, स्निग्धा कुमारी, शिवानी, ऋतिका रानी और अर्पिता की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. भक्तिगीत “अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो…” पर चंदन, रोहित, आदित्य, साक्षी, भवेश और शिवशंकर ने सुदामा और कृष्ण की दोस्ती का ऐसा जीवंत मंचन किया कि दर्शक भावविभोर हो उठे. इस अवसर पर दही-हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसने उत्सव की शोभा बढ़ा दी. विद्यालय के छात्रों की चार टीमों ने इसमें भाग लिया. कड़ी प्रतिस्पर्धा और कई प्रयासों के बाद अंततः रोशन एंड ग्रुप ने मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की. जैसे ही मटकी टूटी, पूरा विद्यालय श्रीकृष्ण की जयकारों से गूंज उठा. कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय निदेशक डॉ उदय कुमार कर्ण ने छात्रों और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव छात्रों को अपनी सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने और उसे बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता रहेगा. इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सोनी सिम्मी, सुबोध देवनाथ, ऋतुराज करण, अंकुर कुमार, युसूफ अधिकारी, शहनाज बानो, दीपेश कुमार, अभिषेक कुमार, संध्या झा, प्रिया क्षेत्री, मंदिरा राय सहित विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

