– सिमराही नगर पंचायत के वार्ड 17 स्थित दुर्गा मंदिर के पास शुक्रवार रात की घटना – दुकान बंद कर घर जाने के दौरान बदमाशों ने दुकानदार पर किया हमला राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 स्थित दुर्गा मंदिर के पास शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया. यह वारदात उस समय हुआ जब दुकानदार मनोज चौधरी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. हमलावर हेलमेट पहने हुए बाइक सवार थे, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. हमले के दौरान मनोज चौधरी किसी तरह खुद को हमलावरों से छुड़ाकर भाग निकला और शोर मचाया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे, जिसके बाद घायल मनोज को तुरंत रेफरल अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. घायल दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौटते समय एक बाइक से आए युवक ने उनकी बांह पकड़कर चाकू मार दिया. गिरने के बाद भी हमलावर उसके ओर बढ़े, लेकिन वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. घटना के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी और घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

