छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने स्व वाजपेयी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर वक्ताओं ने स्व वाजपेयी के जीवनी एवं राष्ट्र हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और उनके सुझाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर वरीष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण, प्रशांत उर्फ काली झा, ललितेश्वर पांडेय, सतीश साह, रामटहल भगत, भोगानंद राजा, सुरेश कुमार यादव, भवेश कुमार सिंह, शशि शेखर सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

