20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहस्त्र चंडी महायज्ञ का सप्तम दिवस सम्पन्न, त्रिपुर सुंदरी की उत्पत्ति पर हुआ व्याख्यान

यज्ञ स्थल पर श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अद्वितीय संगम देखा गया

सुपौल. आध्यात्मिक ऊर्जा, वैदिक परंपरा और देवी आराधना का अद्वितीय संगम बना हुआ है बाबापीठ कर्णपुर कालीधाम, जहां सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन पूरे श्रद्धा, आस्था और भव्यता के साथ जारी है. सप्तम दिवस के अवसर पर मुख्य यजमान महेंद्र मिश्र एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा वैदिक विधि से पूजन कर दिन का शुभारंभ किया गया. वैदिक संस्कृति की पुनर्स्थापना ही मानव कल्याण का मार्ग इस अवसर पर गुरुदेव शिवाचार्य पंडित जीवेश्वर मिश्र ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह महायज्ञ वैदिक युग की गौरवशाली परंपराओं का पुनर्जागरण है. उन्होंने बताया कि जब समाज वेद, यज्ञ और ऋषि परंपरा के मूल्यों को अपनाता है, तभी उसमें आध्यात्मिक जागृति और सामाजिक संतुलन संभव होताहै. उन्होंने “ऐं ” बीज मंत्र की उत्पत्ति की व्याख्या करते हुए कहा कि यह बीज मंत्र संपूर्ण ज्ञान, वाणी, बुद्धि और शक्ति का स्रोत है. गुरुदेव ने यह भी कहा कि यदि हम वर्तमान युग में वैदिक जीवन शैली को पुनः अपनाएं, तो समाज में समरसता, शांति और समृद्धि का स्वाभाविक विकास होगा. वैदिक मंत्रों की ध्वनि से गूंज उठा यज्ञ मंडप यज्ञ मंडप में पंडित ओमप्रकाश, पंडित श्याम किशोर, पंडित रमन मिश्र, पंडित चंदमोहन ईश्वर सहित अनेक आचार्यों ने वेद मंत्रों के मंगल उच्चारण के साथ हवन एवं पूजन का संचालन किया. संपूर्ण वातावरण मंत्रोच्चारण और हवन की आहुतियों से दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से भर उठा. ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत आचार्य शुकदेवानंद व्यास जी ने श्रीमद् देवी भागवत के माध्यम से त्रिपुर सुंदरी की उत्पत्ति, स्वरूप और उनकी सृजनात्मक शक्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि त्रिपुर सुंदरी ही आदि शक्ति का पूर्णतम स्वरूप हैं, जिनसे ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई. उन्होंने श्रद्धालुओं को त्रिपुर उपासना की विधियों, नियमों और उनके आध्यात्मिक लाभों की जानकारी दी, और बताया कि श्रद्धा, साधना और सेवा के मार्ग से ही देवी को प्रसन्न किया जा सकता है. श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, भक्तिमय बना वातावरण इस दिव्य आयोजन में उग्रनारायण मिश्र, राज कुमार सिंह, कृतन झा, अमरेश पाठक, प्रभात पाठक, बिपिन पाठक, शंकर पाठक, प्रेम ठाकुर, रानी देवी, विनिता पाठक समेत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. यज्ञ स्थल पर श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अद्वितीय संगम देखा गया. आयोजन समिति द्वारा यज्ञ स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे कि पूजन सामग्री, बैठने की व्यवस्था, प्रसाद वितरण और स्वास्थ्य सुविधा सुव्यवस्थित ढंग से की गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समिति का सेवा भाव सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel