वीरपुर. भीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 11 मामलों में जब्त किए गए कुल 442.8 लीटर शराब को गुरुवार को थाना परिसर में नष्ट किया गया. मजिस्ट्रेट सीओ बसंतपुर की गैर मौजूदगी में बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्र मौजूद रहे. वहीं उत्पाद विभाग उत्पाद अवर निरीक्षक भीमनगर चेक पोस्ट के प्रभारी की मौजूदगी में सभी शराब 442.8 लीटर शराब को नष्ट किया गया. जानकारी देते हुए भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि समय समय पर विभागीय निर्देश के आलोक में कांड में जब्त शराब को नष्ट किया जाता है. इसी क्रम में आज पूर्व के 11 मामलों में जब्त 442.8 लीटर नेपाली देसी शराब को नष्ट पदाधिकारियों की मौजूदगी में की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

