वीरपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को संयुक्त अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नीरज कुमार ने की. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जहां नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और अनुपयुक्त नामों को सूची से हटाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे सभी युवा, जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है या शीघ्र पूरी होने वाली है, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाना अनिवार्य है. इससे लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होंगी. उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से समन्वय बनाएं ताकि कोई योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए. उन्होंने यह भी कहा कि मृत या विस्थापित मतदाताओं के नाम प्राथमिकता के आधार पर सूची से हटाए जाने चाहिए, जिससे चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी हो. प्रशासन द्वारा बसंतपुर प्रखंड कार्यालय के टीसीपी भवन में बीएलओ को निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन और बेहतर ढंग से कर सकें. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम छूटे नहीं. बैठक में बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्र, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष महानंद झा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, और भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है