23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एसडीएम ने किया तटबंधों का निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने कोशी नदी से संभावित बाढ़ के खतरे वाले इलाकों और हालिया कटाव प्रभावित स्थलों का जायजा लिया

निर्मली. बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के उद्देश्य से एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने मझारी सीकरहट्टा निम्न बांध का सिसौनी से लेकर मांगासिहौल तक विस्तृत निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोशी नदी से संभावित बाढ़ के खतरे वाले इलाकों और हालिया कटाव प्रभावित स्थलों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने मांगासिहौल और झिंगवा के समीप कोशी नदी के कटाव स्थल पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व इन क्षेत्रों में तेज कटाव शुरू हो गया था, जिसे जल संसाधन विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए समय से पहले पूर्ण कर लिया गया. एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता के संबंध में जानकारी ली और संतोष प्रकट किया. एसडीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को तटबंध की निगरानी और कटाव रोकने के उपायों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि बाढ़ पूर्व सभी एहतियातन उपाय सुनिश्चित किए जाएं ताकि आपदा की स्थिति में जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके. निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर रसूल साहेब, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, सीओ पिंटू कुमार चौधरी, जल संसाधन विभाग के एसडीओ कुलानंद पंडित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel