15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला टॉपर सहित स्कूल टॉपर को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

इस मौके पर एचएम ने समारोह में उपस्थिति के लिए सभी अतिथियों का आभार जताया

छातापुर. सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. एचएम गुरुचरण पासवान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, प्रभारी बीईओ देश कुमार, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, डा संजय कुमार गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी, सतीश गुप्ता, सूरज कुमार वर्मा, हरेंद्र कर्ण, रामटहल भगत अतिथि के तौर पर मौजूद थे. वहीं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका सहित छात्र छात्राएं मौजूदगी देखी गई. समारोह के दौरान बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर अभिनंदन कुमार एवं उसके पिता गोविंद यादव, विज्ञान संकाय में स्कूल टॉपर पल्लवी सोना, प्रेम शंकर कुमार, कला संकाय के माया कुमारी को मेडल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया, जबकि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं यथा लंबी कूद, गोला फेंक, गायन, सामूहिक व एकल नृत्य, भाषण, स्वागत गान, राष्ट्रगान आदि में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बीडीओ, बीइओ, थानाध्यक्ष, डॉ संजय गुप्ता सहित कई अतिथियों का शाल पाग व माला से सम्मानित किया गया. इस मौके पर एचएम ने समारोह में उपस्थिति के लिए सभी अतिथियों का आभार जताया. वहीं बोर्ड परीक्षा एवं विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. शिक्षक नीतीश कुमार के संचालन में आयोजित समारोह में शिक्षक गौतम मनोहर, जयकृष्ण कुमार जय, रंजना कुमारी, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार, विनीता, अन्नू मोर्या, दीपा कुमारी, आशा झा, विश्वनाथ कुमार, प्रिया राज, प्रभू कुमार, दीपक कुमार, कुणाल किशोर, सपना कुमारी, सविता कुमारी, श्वेता कुमारी, शिवलेन कुमार, सिपरा कुमारी, शंकर कुमार, अमोद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel