– बोले, जिले में सड़क व रेल क्षेत्र से जुड़े अधूरे विकास कार्यों को दी जाएगी प्राथमिकता सुपौल. समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में मंगलवार की सुबह एक औपचारिक समारोह में नवनियुक्त जिलाधिकारी सावन कुमार ने सुपौल के नये जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने उन्हें औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा. समारोह के दौरान निवर्तमान डीएम कौशल कुमार ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें जिले में आमजन और प्रशासनिक अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला, जिसे वे सदैव स्मरण रखेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिले में चल रहे विकास कार्यों की गति नये जिलाधिकारी के नेतृत्व में और तेज होगी. पदभार ग्रहण के पश्चात मीडिया से बातचीत में नये डीएम सावन कुमार ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले में सड़क और रेल क्षेत्र से जुड़े अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने यह भी बताया कि आगामी मानसून को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां की भौगोलिक स्थिति को समझना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही चुनाव तैयारियों को सुव्यवस्थित करना और राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता लाना भी उनके कार्यकाल के अहम बिंदु रहेंगे. समारोह में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सारा असरफ, अपर समाहर्ता (एडीएम) राशिद कलीम अंसारी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने नये जिलाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में जिले के समग्र विकास की आशा व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है