वीरपुर बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी कुमार सौरभ शर्मा को मुंबई में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित ग्रीन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें 17 जुलाई को लता मंगेशकर हॉल, मुंबई में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा. सौरभ शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई को मुंबई में भोजपुरी सिनेमा जगत का प्रतिष्ठित ग्रीन सिनेमा अवार्ड समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसी कड़ी में उन्हें भी यह पुरस्कार मिलने जा रहा है, जिसे वह अपने जीवन का गौरवपूर्ण क्षण मानते हैं. सौरभ ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने अब तक 2-3 भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें से एक फिल्म शीघ्र ही रिलीज होने वाली है. उनकी अभिनय क्षमता और सामाजिक जुड़ाव ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया है. इस सम्मान की खबर मिलते ही स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांववासियों एवं शुभचिंतकों ने सौरभ की इस उपलब्धि को पूरे बसंतपुर का गर्व बताया. लोगों का कहना है कि सौरभ जैसे युवा कलाकारों की उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है. सौरभ शर्मा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए सम्मान और गर्व की बात है. क्षेत्रीय कलाकार का राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिलना यह दर्शाता है कि प्रतिभा किसी मंच या सीमा की मोहताज नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

