10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर की रोमांचक जीत

सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर सोमवार को अंतरजिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए का दूसरा लीग मुकाबला खेला गया.

– मधुबनी को 02 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनायी जगह – खगड़िया व समस्तीपुर के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच आज सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर सोमवार को अंतरजिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए का दूसरा लीग मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला मधुबनी और समस्तीपुर की टीमों के बीच हुआ, इसमें दर्शकों को आखिरी क्षण तक रोमांच से भर देने वाला खेल देखने को मिला. समस्तीपुर की टीम ने आदित्य कुमार की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत मधुबनी को 02 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. टूर्नामेंट में टॉस जीतकर मधुबनी के कप्तान नंदन सिंह ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 25 ओवर के इस मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाये. हालांकि, शुरुआत मधुबनी के लिए बेहद निराशाजनक रही. टीम ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी खो दिया और महज 9.1 ओवर में 64 रन के स्कोर पर उसके 05 विकेट गिर चुके थे. शुरुआती झटकों से ऐसा लग रहा था कि मधुबनी की पारी जल्द सिमट जायेगी, लेकिन इसके बाद मधुबनी के लिए राजेश सिंह और कप्तान नंदन सिंह ने पारी को संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों के बीच 79 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसने मधुबनी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. राजेश सिंह ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 52 गेंदों पर 09 चौके और 07 छक्कों की मदद से शानदार 91 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और मैच में जान डाल दी. वही अजय नायक ने 38 रन का योगदान दिया, जबकि गुलशन ने 26 रन बनाये. कप्तान नंदन सिंह आज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और केवल 24 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बावजूद राजेश सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण मधुबनी की टीम 215 रन तक पहुंचने में सफल रही. समस्तीपुर की ओर से गेंदबाजी में राहुल और सचिन ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट झटके. वहीं अमोद और आलोक को एक-एक सफलता मिली. 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने भी आक्रामक शुरुआत की, लेकिन बीच-बीच में विकेट गिरने से मुकाबला रोमांचक बनता चला गया. समस्तीपुर ने 22 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए समस्तीपुर के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रमण का बेहतरीन संतुलन दिखाया. समस्तीपुर की जीत के हीरो रहे आदित्य कुमार, जिन्होंने दबाव भरे माहौल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 03 चौके और 08 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाये. उनकी यह पारी पूरी तरह मैच विनिंग साबित हुई. आदित्य ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा आलोक ने मात्र 15 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 38 रन बनाये, बिकास ने 29 रन और आलम ने 26 रन सचिन ने 15 रन और राहुल ने 13 रन बनाये. हालांकि, समस्तीपुर की पारी के दौरान विकेट गिरते रहे, लेकिन आदित्य कुमार ने एक छोर संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया. मधुबनी की ओर से गेंदबाजी में विकास झा और प्रभात चंद्रा ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल कर समस्तीपुर के बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दी. इसके अलावा रितेश और अनुराग को एक-एक विकेट मिला. मधुबनी के गेंदबाजों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए समस्तीपुर के खिलाड़ी सचिन को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. हालांकि आदित्य कुमार की नाबाद पारी ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन सचिन के हरफनमौला योगदान को निर्णायकों ने सराहा. मैच के दौरान कुहली खेल मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही. दोनों टीमों के समर्थकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और हर चौके-छक्के पर तालियों की गूंज सुनाई दी. इस रोमांचक मुकाबले में निर्णायक की भूमिका सन्नी वर्मा और रवि कुमार सिंह ने निभाई, जिन्होंने निष्पक्ष निर्णय देकर मैच को सुचारू रूप से संपन्न कराया. वहीं मैच की कमेंट्री पीएन शेखर और सुधांशु कुमार द्वारा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel