– पहले सेमीफाइनल में समस्तीपुर ने खगड़िया को सात विकेट से किया पराजित – आज ग्रुप बी का पहला लीग मैच मुजफ्फरपुर व पटना के बीच सुपौल. परसरमा पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खगड़िया और समस्तीपुर की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में समस्तीपुर की टीम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए खगड़िया को एकतरफा मुकाबले में 07 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच की शुरुआत टॉस के साथ हुई, जहां खगड़िया के कप्तान कुंदन निषाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि उनका यह फैसला टीम के लिए ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सका. 25 ओवर के निर्धारित मुकाबले में खगड़िया की पूरी टीम महज 16.4 ओवर में 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. समस्तीपुर के गेंदबाजों की सधी हुई लाइन और लेंथ के सामने खगड़िया के बल्लेबाज खुलकर खेलने में असफल रहे और एक-एक कर पवेलियन लौटते गए. खगड़िया की ओर से केवल दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. मो शमाद तौफीक ने टीम की ओर से सबसे अधिक 30 रन की पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और तीन शानदार छक्के लगाए. वहीं अमित ने 24 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर कुछ हद तक टीम को संभालने की कोशिश की. इनके अलावा अन्य बल्लेबाज समस्तीपुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और सस्ते में आउट होते चले गए. समस्तीपुर की गेंदबाजी इस मैच की सबसे बड़ी खासियत रही. तेज और सटीक गेंदबाजी करते हुए राहुल और सचिन ने खगड़िया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं पुज्वल ने दो विकेट हासिल किए जबकि आलोक ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. इन गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के कारण खगड़िया की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में पूरी तरह नाकाम रही. 92 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. टीम ने मात्र 08 ओवर में ही 03 विकेट खोकर 94 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया. समस्तीपुर के बल्लेबाजों ने शुरू से ही खगड़िया के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया. समस्तीपुर की ओर से आलम ने शानदार और संयमित बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 03 चौके और 03 छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए. उनकी इस पारी ने टीम को जीत की राह पर मजबूती से खड़ा कर दिया. इसके अलावा विकास ने केवल 08 गेंदों पर 01 चौका और 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए, जबकि रितिक ने 10 गेंदों पर 01 चौका और 03 छक्कों की सहायता से 23 रन की तेजतर्रार पारी खेली. इन बल्लेबाजों की विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने खगड़िया के गेंदबाज बेबस नजर आए. खगड़िया की ओर से गेंदबाजी में साजन, कुदन और भरत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया, लेकिन वे समस्तीपुर की जीत को टाल नहीं सके. मैच के हर क्षेत्र में समस्तीपुर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और इसी का नतीजा रहा कि टीम ने आसानी से फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मैन ऑफ द मैच बने सचिन मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समस्तीपुर के खिलाड़ी सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. सचिन ने अपनी घातक गेंदबाजी से तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और खगड़िया की बल्लेबाजी को पूरी तरह धराशायी करने में अहम भूमिका निभाई. अंपायर की भूमिका में सन्नी वर्मा और रवि कुमार सिंह ने निष्पक्ष निर्णय देकर मैच को सुचारू रूप से संपन्न कराया. वहीं कॉमेंट्री के माध्यम से पीएन शेखर और सुधांशु कत्यायन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और मैच की हर छोटी-बड़ी घटना को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

