सुपौल. आगामी चुनावों की तैयारियों को मजबूती देने और संगठनात्मक संरचना को बूथ स्तर पर सशक्त करने के उद्देश्य से सुपौल ग्रामीण मध्य मंडल के तत्वावधान में बैरो पंचायत स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में बूथ सशक्तीकरण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत ””वंदे मातरम्”” के सामूहिक गायन के साथ की गई. तत्पश्चात सभी अतिथियों और अध्यक्ष को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सुशील ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, अगर हम बूथ जीतते हैं, तो चुनाव अपने आप जीत जाते हैं. उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की भूमिका को लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी बताया. किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं बूथ सशक्तिकरण सुपौल विधानसभा प्रभारी नलिन जायसवाल ने बूथ सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी चुनाव की सफलता की नींव बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही रखते हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को मजबूत बनाने का आह्वान किया. बैठक को पूर्व मंडल अध्यक्ष सह बीएलए 01 प्रभारी मनोज पाठक और निवर्तमान मंडल अध्यक्ष जयवीर यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी को चुनावी सफलता की कुंजी बताया. बैठक का संचालन मंडल महामंत्री कुन्दन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंडल कोषाध्यक्ष हिमांशु ने प्रस्तुत किया. बैठक में प्रमुख रूप से अमरेंद्र यादव, ब्रजेश कुमार, उमा शर्मा, पप्पू कुमार, टुनटुन साह, रामबिलास साह, टुन्नी देवी, हीरा देवी सहित दर्जनों पदाधिकारी व समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

