20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट मामले का हुआ पटाक्षेप

अंतर जिला गिरोह के तीन आरोपित गिरफ्तार

– अंतर जिला गिरोह के तीन आरोपित गिरफ्तार – सात जुलाई को त्रिवेणीगंज में हुई थी घटना – दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 05 लाख 07 हजार 80 रुपये की थी लूट सुपौल. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में सात जुलाई 2025 को दिनदहाड़े हुई 05 लाख 07 हजार 80 रुपये की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय वेश्म में एसपी शरथ आरएस ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. कहा कि इस कांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, हेलमेट, कपड़े और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. घटना दिन में लगभग 1:40 बजे त्रिवेणीगंज के जनता रोड स्थित एस्थोनस टेक्नोलॉजी माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फील्ड कर्मी विकास कुमार और विजय कुमार के साथ हुई थी. चार अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 05 लाख 07 हजार 80 की लूट को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई शुरू की. त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 357/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज विभाष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जांच को गति दी गई. विशेष टीम द्वारा की गयी कार्रवाई विशेष टीम द्वारा की गई कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान ललटु कुमार, पिता सूर्य नारायण यादव वार्ड नंबर 04, घैलाढ़, जिला मधेपुरा (वर्तमान में एरिया मैनेजर, एसए करेवा कैपिटल सर्विस लिमिटेड, सहरसा), मंदन कुमार, पिता अशोक मंडल वार्ड नंबर 06, घैलाढ़, जिला मधेपुरा (वर्तमान में फील्ड स्टाफ, एस्थोनस टेक्नोलॉजी माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, रानीगंज, अररिया), कुंदन कुमार, पिता अशोक मंडल वार्ड नंबर 06, घैलाढ़, जिला मधेपुरा शामिल है. एसपी शरथ आरएस ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर लूट की घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाइक, घटना के समय अपराधियों द्वारा पहने गए कपड़े (टी-शर्ट और पैंट), ब्लू रंग का हेलमेट, तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया. बताया कि इसके अलावा, इस मामले में संलिप्त एक अन्य अपराधी नीतीश कुमार को हथियार सहित मधेपुरा पुलिस ने दिनांक 13 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel