– विकास मद की राशि के बावजूद नहीं हो रहा सड़क मरम्मत कार्य, जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग जदिया. कोरियापट्टी पूरब पंचायत, विशेष रूप से वार्ड नंबर 04, की बदहाल सड़कों ने आम लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है. बारिश के मौसम में गड्ढों और कीचड़ से भरी सड़कों पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. स्कूल जाने वाले बच्चे और बीमार मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की राशि विकास मद में उपलब्ध है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रतिनिधि और पदाधिकारी जनसमस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं. वार्ड के एक बुजुर्ग ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, हमने उम्मीद के साथ अपने जनप्रतिनिधियों को चुना था, लेकिन वे अब बिल्कुल भी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे. सड़क की हालत इतनी खराब है कि बारिश होते ही घर से बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया और पंचायत निधि के पारदर्शी उपयोग की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होंगे. लोगों ने जिला प्रशासन से भी तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का समाधान हो सके. इस बीच, जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और निष्क्रियता ने पंचायत व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विकास के नाम पर केवल घोषणाएं हो रही हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नजर नहीं आता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

