23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

बिना मानक वाले हेलमेट की बिक्री पर चेतावनी जारी करते हुए उनसे जुर्माना आदि की भी वसूली की जा रही है.

सुपौल. जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति कौशल कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उक्त अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी वसुंधरा प्रियदर्शनी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे. डीएम श्री कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 01 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है. जिसमें जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. यह जागरूकता रथ जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखंडों तक जाकर आमजनों को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने, नाबालिगों द्वारा वाहन नहीं चलाये जाने आदि अन्य यातायात नियमों के पालन करने सहित सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करेगा. जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुपौल जिलान्तर्गत हेलमेट विक्रेताओं द्वारा बिक्री किए जा रहे हेलमेट की भी जांच की जा रही है. जिसमें बिना मानक वाले हेलमेट की बिक्री पर चेतावनी जारी करते हुए उनसे जुर्माना आदि की भी वसूली की जा रही है. साथ ही यह भी बताया गया कि वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर, प्री-हॉस्पीटल ट्रेनिंग, फिटनेस जांच कैम्प आदि का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel