सुपौल. सदर प्रखंड के तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां प्रधानाध्यापक सुशील कुमार के सेवानिवृत्त पर विदाई दी गयी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रजनीश कुमार सिंह, प्रबंध समिति सदस्य प्रभाकांत झा, सेवानिवृत्त आईएएस बालमुकुंद झा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेंद्र यादव, महेश्वर सिंह, नरेश सिंह, जितेंद्र कुमार ज्योति, मानिकचंद यादव, गोपाल चौधरी, प्रशांत कुमार सिंह, विश्वविजय कुमार अन्य मौजूद थे. इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने कहा कि आज मेरे लिए भावुकता का पल है. यहां मुझे इतना प्यार और सम्मान मिला है कि मैं जीवन भर इसे भुला नहीं पाऊंगा. खास कर छात्र-छात्राओं और शिक्षक का प्यार और घनिष्ठता आजीवन याद रहेगा. सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सभी शिक्षकों ने पूरे कार्यकाल में भरपूर सहयोग किया. उन्होंने वरीय शिक्षक बीरेंद्र यादव को एचएम का प्रभार सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

