सरायगढ़. प्रखंड मुख्यालय स्थित शोभा भवन सरायगढ़ भपटियाही में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष राम नंदन यादव ने की, जबकि संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे ने किया. बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 26 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के जिले में आगमन को लेकर वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाना रहा. राजद के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव ने जानकारी दी कि 26 अगस्त को सुबह 08 बजे सुपौल सदर के हुसैन चौक से पैदल यात्रा की शुरुआत होगी. इसके बाद डिग्री कॉलेज सुपौल में जनसभा आयोजित की जाएगी. यात्रा क्रमशः सिसौनी, किशनपुर, अंदौली होते हुए भपटियाही बाजार पहुंचेगी और फिर सड़क मार्ग से मधुबनी जिले के लिए रवाना होगी. बैठक में तय किया गया कि इस यात्रा का संयोजन पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं. बैठक में प्रो तारानंद सादा, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, पर्यवेक्षक जयेंद्र लोला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो सूर्य नारायण मेहता, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, राज्य परिषद सदस्य सह किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहन यादव, जिला प्रधान महासचिव भूप नारायण यादव, प्रकाश कुमार यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, रमेश प्रसाद यादव, मनोज कुमार यादव, रूपा रानी, रोनक कुमार यादव, सीताराम मंडल, गजेन्द्र यादव, कमलेश सिंह, रामसुंदर मुखिया, सत्यदेव यादव, विमल कुमार यादव, संपत्ति यादव, देवेंद्र यादव, शंभू शर्मा, राजीव सिंह, मनोज यादव, मो इकबाल, महेंद्र यादव, मो बाली सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

