22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जमीन अधिग्रहण का रैयतों ने किया विरोध, जमीन नहीं देने का लिया निर्णय

बाकी जमीन में अधिकांश भाग सीपेज से प्रभावित है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 17 में उप शाखा नहर के पूर्वी भाग में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन नहीं दिये जाने को लेकर रविवार को दर्जनों जमीन मालिकों ने अपने खेतों में प्रदर्शन किया. जमीन मालिकों का कहना था कि अधिकारियों द्वारा मौजा सरायगढ़ थाना नंबर 58 में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने को लेकर 253 एकड़ जमीन अर्जित किए जाने का प्रस्ताव है. सरायगढ़ थाना नंबर 58 की कुल जमीन का 40 प्रतिशत कोसी नदी में बह रही है. शेष 60 प्रतिशत जमीन में सभी रैयत बसे हुए हैं एवं खेती-बाड़ी कर रहे है. इस शेष जमीन में रेलवे, पूर्वी कोसी तटबंध, कोसी निरीक्षण भवन, कोसी योजना का कार्यालय, सुपौल उपशाखा नहर, प्रखंड कार्यालय वितरनी ग्रामीण चैनल, एनएच 57, एनएच 327 ए, एनएच 327 एडी एवं एनएच 57 के सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बांध आदि के लिए पूर्व में जमीन अर्जित कर उपरोक्त सभी संस्थान अवस्थित है. बाकी जमीन में अधिकांश भाग सीपेज से प्रभावित है. कम ही जमीन संचित है. जो कृषि योग्य बचा हुआ है. जिससे औद्योगिक क्षेत्र विकास को लेकर अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित किया गया है. प्रदर्शन कर रहे जमीन मालिकों का कहना था कि उक्त जमीन को अगर औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए अधिग्रहण किया जाता है तो किसानों को आजीविका चलाने को लेकर मजदूर के रूप में अन्यत्र पलायन करना पड़ेगा. जमीन मालिकों का कहना था कि हम लोगों का जान चले जाए लेकिन औद्योगिक क्षेत्र के लिए कोई भी किसान जमीन नहीं देंगे. इसके लिए मर मिटने को तैयार हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में जमीन नहीं देने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उद्योग मंत्री, ऊर्जा मंत्री, सांसद, विधायक और जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर सरायगढ़ के वार्ड नंबर 17 के सिंचित जमीन को औद्योगिक क्षेत्र के लिए नहीं देने की बात कही गई है. जमीन मालिक उपेंद्र प्रसाद यादव, अमरेंद्र कुमार यादव, अशोक यादव, मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार यादव, विपिन कुमार यादव, गंगाराम यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव, तेज नारायण यादव, रमेंद्र नारायण यादव, सीताराम यादव, विजेंद्र यादव, अरुण यादव, बेचू कुमार, सिकंदर यादव, नथुनी यादव, सुदेश्वर यादव, खट्टर यादव, ललन यादव, सिकंदर यादव, उमेश प्रसाद यादव, मिश्रीलाल यादव, लक्ष्मी यादव, अखिलेश यादव, जामुन यादव, कपिलेश्वर यादव, योगेंद्र यादव, महेश्वरी यादव, बहादुर यादव, जीवछ यादव, सुशील कुमार, मनोज कुमार यादव, राजीव कुमार, राम लखन यादव, राजेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, प्रदीप यादव, जुगेश्वर यादव, कारी यादव, ओम प्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में सरायगढ़ के जमीन मालिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel