सुपौल आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह, परिवार न्यायालय न्यायाधीश राहुल उपाध्याय, अपर सत्र न्यायाधीशगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो अफजल आलम ने संयुक्त रूप से प्रचार रथ को रवाना किया. मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण, पारा विधिक स्वयं सेवक मौजूद थे. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि 10 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जहां आमजन अपने सुलहनीय वादों के निष्पादन राष्टीय लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

