23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छातापुर का बेटा बनेगा नेता, तो जन समस्याओं का होगा निदान : संजीव

रविवार को पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई

– पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप वीआईपी की विधानसभा स्तरीय हुई बैठक छातापुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वीआईपी पार्टी के बैठकों का दौर लगातार जारी है. रविवार को पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार मुखिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में पनोरमा ग्रुप के सीएमडी सह वीआईपी नेता संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष विजेंद्र मुखिया, जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार सहनी मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में पार्टी संगठन को पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया गया. बैठक में वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी संगठन के विस्तार तेज करने की जरूरत है. पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाकर विधानसभा क्षेत्र में अपनी दावेदारी पेश करनी होगी. बताया कि छातापुर का बेटा छातापुर का नेता बनेगा. तब ही जन समस्याओं का निदान और इलाके का समुचित विकास संभव हो पायेगा. यहां के लोग सरकारी दफ्तरों में छोटे बडे़ किसी भी काम के लिए परेशान हो रहे हैं. भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी से आम जनता त्रस्त है, बडे जनप्रतिनिधि इन बातों से अंजान बने रहते हैं, कहा कि आगामी चुनाव में महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़कर जीत भी सुनिश्चित करेगी. जिलाध्यक्ष विजेंद्र मुखिया ने कहा कि श्री मिश्रा के वीआईपी में जुड़ने से कार्यकर्ता उत्साहित हैं. संगठन को नई दिशा मिल रही है और खासकर युवा वर्ग पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. कोशी, सीमांचल और मिथिलांचल में चर्चित समाजसेवी संजीव मिश्रा की बदौलत अपना मजबूत आधार बना रही है. पार्टी के विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार ने अपने संबोधन में कहा की संजीव मिश्रा के वीआईपी में सदस्यता ग्रहण करने के बाद से विपक्षी दलों के कुछ लोग हताश और निराश हो गए हैं. पार्टी अपने महागठबंधन के साथ इस बार इस विधानसभा को कलंक मुक्त करने वाली है. मौके पर महानंद सहनी, पवन सहनी, विनय मंडल, रिंकु मिश्र, हरिशंकर यादव, मोनाजीर आलम, ललन कुमार भारती, सुभाष मुखिया, राजेश मुखिया, मनोज सहनी, सीताराम मुखिया, विक्रम कुमार के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel