छातापुर. प्रखंड के डहरिया पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्य में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आनन फानन में किये जा रहे निर्माण में गुणवत्ता विहीन ईंट सहित अन्य सामग्री का उपयोग हो रहा है. कार्य स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने संवेदक कर्मी से निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग पर पूछताछ की. साथ ही घटिया किस्म के ईंट के उपयोग पर विरोध जताया. वहीं निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त की गई. मन्नू कुमार, लक्ष्मण कुमार सहित ग्रामीणों ने बताया कि योजना एवं विकास विभाग की राशि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. तीन करोड़ से अधिक की राशि से हो रहे निर्माण में कई खामियां सामने आयी. कार्य स्थल पर लगे योजना बोर्ड के अनुसार 28 अगस्त 2024 को कार्य प्रारंभ की तिथी है. जबकि 22 अक्टूबर 2025 को कार्य समाप्ति की तिथी अंकित है. जबकि वर्तमान में पंचायत सरकार भवन का 50 प्रतिशत कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. बताया कि भवन निर्माण में लगाया जा रहा ईंट कच्चा व गुणवत्ताविहीन है. विभागीय अभियंता निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नहीं आते और संवेदक कर्मी द्वारा घटिया निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है. बताया कि बोर्ड के अनुसार संवेदक का नाम फेडले चेम प्रालि वार्ड संख्या तीन न्यू कॉलोनी धरमपुर समस्तीपुर है. जबकि कार्य एजेंसी के रूप में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, कार्य प्रमंडल सुपौल अंकित है. बताया की निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार एवं गुणवत्ताविहीन सामग्री के उपयोग पर जिला प्रशासन से स्थलीय जांच कर अभियंताओं एवं संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हैं. कहते हैं कनीय अभियंता जेई स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, कार्य प्रमंडल सुपौल इशान रहमान ने बताया कि कार्य स्थल तक रास्ता के अभाव में निर्माण की रफ्तार धीमी है. संवेदक को भवन निर्माण पूरा करने के लिए दो माह का समय दिया गया है. अन्यथा की स्थिति में एसबीडी के प्रोसिजर के तहत योजना राशि में कटौती कर ली जायेगी. जेई ने गुणवत्ता के सवाल पर कहा कि बुधवार को भी साइट भिजिट किया गया है. अधिकतर निर्माण सामग्री सही पाया गया. स्थल से कच्चे व निम्न स्तर के ईंट को हटवा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

