– जांच को लेकर पहुंची पुलिस, घटना से दुकानदारों में दहशत छातापुर. मुख्यालय स्थित चुन्नी मोड़ से दक्षिण एसएच 91 किनारे स्थित ई रिक्शा शोरूम में सोमवार की रात चोरी की एक बड़ी घटना हुई है. अज्ञात चोरों द्वारा शोरूम के शटर का ताला तोड़कर नकदी सहित करीब पौने 10 लाख की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है. दुस्साहस चोर सीसीटीवी का डीभीआर भी खोलकर साथ ले गए. पीड़ित के अनुसार सोमवार की देर संध्या ई रिक्शा की बिक्री हुई थी और काउंटर में रखे गए सवा दो लाख रुपए भी चोर ले गए. इधर इस घटना के बाद मुख्यालय के छोटे बडे़ व्यवसायों में दहशत का माहौल है. मंगलवार की सुबह सूचना के बाद थाना पुलिस शोरूम पहुंची और घटना की छानबीन की गई. इस दौरान पुलिस ने घटना के संदर्भ में पीड़ित शोरूम के प्रोपराइटर रौशन कुमार से आवश्यक जानकारी ली. जिसके बाद पीड़ित के साथ पुलिस शोरूम से पांच सौ गज दूर खेत में पहुंची जहां से एक लेपटॉप के अलावे कई कागजी दस्तावेज बरामद किया गया. ई रिक्शा शोरूम आरके एंड गौरी मोटर्स के प्रोपराइटर ने थाना को दिये आवेदन में करीब पौने 10 लाख की संपत्ति चोरी का उल्लेख किया गया है. बताया है कि मंगलवार सुबह करीब छह बजे शोरूम के आसपास के लोगों ने शोरूम का ताला टूटे रहने की जानकारी दी. शोरूम पहुंचकर देखा तो अंदर का सामान यत्र तत्र फैला हुआ था और कीमती सामान गायब था. आवेदन के अनुसार लेड एसिड बैट्री 10 पीस, लिथियम बैट्री छह पीस, दो लैपटॉप, काउंटर में रखे दो लाख 25 हजार रुपए नकदी, 10 चार्जर, स्पेयर पार्ट्स सहित अन्य सामान की चोरी हुई है. आवेदन के अनुसार करीब नौ लाख 75 हजार रुपये की संपत्ति चोरी गई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस को जांच के लिए घटना स्थल पर भेजा गया था. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

