9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामजन्मोत्सव के मौके पर निकाली गयी जूलूस, मनमोहक झांकी ने लोगों का जीता दिल

बाहर से आए कलाकारों ने अनूठी कला का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन झांकी की प्रस्तुती दी

पिपरा. चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रविवार को श्री रामजनमोत्सव प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. वहीं कई मंदिरों में अष्टयाम का भी आयोजन किया गया. जिससे इलाके का वातावरण भक्तिमय बना रहा. इस अवसर पर युवा क्लब, पिपरा द्वारा रविवार की संध्या शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. जहां बाहर से आए कलाकारों ने अनूठी कला का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन झांकी की प्रस्तुती दी. श्री राम परिवार, शिव परिवार और उनके दूत भूत, विशाल काय बजरंगबली, नंदी बसहा आदि की मनमोहक झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. युवा क्लब के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सजे धजे युवकों द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा पिपरा बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. शोभा यात्रा पिपरा बाजार विनोबा मैदान से शुरू होकर एनएच 106 होते हुए प्रखंड कार्यालय के पास के बजरंग बली मंदिर से लौट कर बजरंगबली चौक होते हुए सुपौल चौक बजरंगबली मंदिर पहुंचा. वहीं सुभाष चौक होते हुए बाबा बुलंदी स्थान, त्रिवेणीगंज रोड, सिमरिया रोड पहुंच कर पुनः विनोबा मैदान पहुंची. जहां शोभायात्रा का समापन किया गया. शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे बड़ी संख्या श्रद्धालु खड़े दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel