13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट की चपेट में आने निजी मिस्त्री की मौत, परिजनों में कोहराम

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई

छातापुर. थानाक्षेत्र के डहरिया पंचायत में मंगलवार को करेंट की चपेट में आने से एक निजी मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मिस्त्री मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 09 स्थित नरहैया निवासी सतेंद्र यादव के पुत्र 30 वर्षीय प्रमोद यादव है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मिस्त्री को सीएचसी छातापुर लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ रामबाबू शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. सीएचसी पहुंची मृतक की मां बिजली देवी सहित सहित परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. वहीं मृतक की पत्नी अरूणा देवी पति के मौत की खबर सुनकर घर पर ही रोते चिल्लाते बार बार बेसुध हो रही थी. जानकारी के बाद मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन सीएचसी पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते परिजनों को ढांढस बंधाया. परिजनों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहराया है. बताया की प्रमोद करीब 10 वर्ष से पीएसएस छातापुर के लिए प्राइवेट मिस्त्री के तौर पर काम करता था. विभागीय लाइनमैन रहने के बावजूद वह कामकाज में सबसे सक्रिय था. मंगलवार को 11 हजार करंट प्रवाहित संचरण को दुरुस्त करने के लिए वह डहरिया गया था. जहां प्रमोद पीएसएस से शटडाउन लेने के बाद विद्युत खंभे पर चढ़ा था. संचरण लाइन दुरुस्त करने के बाद वह उतरने ही वाला था कि बिना मांगे ही शटडाउन वापस दे दिया गया. जिससे हाई वोल्टेज की चपेट में आकर नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद एएसएचओ मो शाहिद सीएचसी पहुंचे और घटना से अवगत होने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जूटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel