सुपौल जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने सोमवार को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मुख्यालय अंतर्गत पीएमश्री मध्य विद्यालय, गौरवगढ़ का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना, साफ-सफाई एवं आधारभूत संरचना की गहन समीक्षा की. उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि छात्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित कक्षाएं संचालित की जाएं. डीएम सावन कुमार ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की सराहना की और उपस्थित शिक्षकों से बच्चों के समग्र विकास के लिए नवाचार अपनाने पर बल दिया. साथ ही उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए कहा कि भोजन पोषणयुक्त एवं समय पर उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने बच्चों से भी संवाद किया और उनके शैक्षणिक ज्ञान की जानकारी ली. उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा एवं अनुशासन की भावना विकसित करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

