वीरपुर. आगामी छह मार्च को आरएसएस प्रमुख मोहनराव मधुकर भागवत के वीरपुर आगमन और सरस्वती विद्या मंदिर के लोकार्पण को लेकर रविवार को पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह कार्यकर्ताओं के साथ नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 के केशव नगर स्थित विद्या मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विद्या भारती के अधिकारियों से मुलाकात की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, विभाग निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ल व विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक नवीन सिंह परमार ने मंत्री जी को कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इस क्रम में मंत्री श्री सिंह ने मंच की ऊंचाई को लेकर चर्चा की. वहीं इसके अलावे लोगों के प्रवेश और निकासी के मार्ग की जानकारी ली. बताया कि गाड़ियों की पार्किंग और आवागमन को लेकर रास्ता दुरुस्त किया जाय. ताकि किसी को परेशानी नहीं हो. कहा कि उनका कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है