10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचईडी मंत्री ने लगाया जनता दरबार, समस्याओं का किया त्वरित समाधान

लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से काफी कठिनाई हो रही है

वीरपुर. पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह शुक्रवार की शाम क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान वीरपुर पहुंचे. शनिवार की सुबह उन्होंने वीरपुर में जनता दरबार आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया. जनता दरबार में बनेलीपट्टी पंचायत निवासी ने आयुष्मान भारत कार्ड नहीं होने के कारण इलाज में अधिक खर्च की शिकायत की. इस पर मंत्री श्री सिंह ने एसडीएम नीरज कुमार को तत्काल मामले की जानकारी दी और संबंधित लाभार्थी का नाम सूची में शामिल कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अत्यंत लाभकारी है, जिसके माध्यम से लाभुकों को सालाना पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिल सकता है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना कार्ड जल्द से जल्द बनवाएं. संस्कृत निर्मली पंचायत के वार्ड नंबर 01, सिंह टोला के लोगों ने बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण हो रही परेशानी से मंत्री को अवगत कराया. लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से काफी कठिनाई हो रही है. इस पर मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदला जाए. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर को अलग कर किसानों और आमजन दोनों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा दीनबंधी पंचायत में कई स्थानों पर जर्जर विद्युत तारों को बदलने की शिकायतें भी मंत्री के समक्ष रखी गईं, जिनके निवारण हेतु विभागीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया. जनता दरबार के दौरान कई अन्य मामलों पर भी त्वरित कार्रवाई की गई. इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, विधायक प्रतिनिधि गोपाल आचार्य, कमल सिंह, संजय मांझी, पवन मेहता, आशीष झा, मनीष सिंह, अनिल सिंह, अप्पू सिंह, निखिल सौरभ झा, दिव्यांशु शेखर झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं फरियादी मौजूद रहे. मंत्री नीरज कुमार सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार जन समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और हर शिकायत का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel