सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को ज्ञापन सौंपा. श्री झा ने आरोप लगाया कि 01 मई को प्रस्तावित रेल चक्का जाम कार्यक्रम को रेल प्रशासन ने दबाव और धमकी से रुकवाया. उन्होंने कहा कि सहरसा जीआरपी के एक इंस्पेक्टर द्वारा उन्हें धमकाया गया कि उनकी जिंदगी खराब कर दी जाएगी. श्री झा ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो हजारों की संख्या में लोग रेल चक्का जाम करने को विवश होंगे. उनकी प्रमुख में अमृत भारत ट्रेन को सहरसा के स्थान पर सुपौल या सरायगढ़ से चलाया जाए. ताकि सुपौल वासियों को लाभ मिल सके. ललितग्राम-सहरसा और लहरियासराय-सहरसा के बीच चलने वाली गाड़ियों का समय निर्धारण कर उन्हें नियमित किया जाए. वीणा एकमा स्टेशन के पास महादलित बस्ती को देखते हुए दोनों ओर बैरेकेटिंग से सुरक्षा व्यवस्था की जाए एवं प्लेटफॉर्म का ऊंचाईकरण कराया जाए. गढ़ बरूआरी स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की व्यवस्था की जाए. जिससे सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ मिले. हाटे बाजारे एक्सप्रेस को सहरसा के बजाय सुपौल या सरायगढ़ से सियालदह तक चलाया जाए आदि शामिल है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है