13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौहार्द व बलिदान का पर्व मुहर्रम की तैयारियों में जुटे लोग

ताजिया मिलान व मेलों की धूम

सुपौल. संघर्ष और कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व जिले भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने की तैयारी चल रही है. खासकर ग्रामीण इलाकों में युवाओं द्वारा आकर्षक ताजिया निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. कुछ स्थानों पर स्थानीय कलाकारों को बुलाकर पारंपरिक और भव्य ताजिया तैयार किए जा रहे हैं. धार्मिक उलेमा, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एकजुट होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे हैं. प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है और संवेदनशील इलाकों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर आपसी भाईचारे और अमन-चैन की अपील की जा रही है. साथ ही सामाजिक संगठनों द्वारा युवाओं को शांति और समरसता के साथ पर्व मनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताजिया मिलान व मेलों की धूम मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूसों को देखने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी भीड़ उमड़ती है. इससे मेले जैसा माहौल बन जाता है. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान, छातापुर, राघोपुर, बसंतपुर, त्रिवेणीगंज आदि स्थानों पर ताजिया मिलान का आयोजन होता है, जहां दूर-दराज से लोग शामिल होते हैं. वहीं सरायगढ़, प्रतापगंज, पिपरा, निर्मली, मरौना में भी भव्य ताजिया मेलों का आयोजन होता है. इन स्थानों पर महिलाओं, बच्चों और युवाओं की विशेष भागीदारी रहती है, जो इस पर्व की सामाजिक और सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाता है. सफेद पोशाक में शुरू हुआ जंगी दौड़ शहर की सड़कों पर शनिवार को सफेद पोशाक में युवक ””जंगी दौड़”” करते नजर आने लगे हैं. वहीं बाजारों में दिन चहल-पहल बढ़ गयी है. मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. गुरुवार से ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाल अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे पर्व को सौहार्द और शांति के साथ मनाने की अपील कर रहे हैं. मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. ताजिया जुलूसों के मद्देनजर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा सभी ताजिया स्थलों पर भी अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel