27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूठे वादे व विकास के खोखले वादे से तंग हो चुकी है जनता : संजीव मिश्रा

वीआईपी जनसरोकार की आवाज बनकर जल्द ही बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी

छातापुर. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा बुधवार को प्रखंड के सोहटा पंचायत पहुंचे. वार्ड संख्या 01 स्थित मल्लाह टोला का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान टोला वासियों ने हर घर नल का जल योजना की बदहाल स्थिति सहित कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने पीएचईडी के अभियंताओं से दूरभाष पर संपर्क किया और योजना क्रियान्वयन में व्यापक अनियमितता को लेकर ग्रामीणों की शिकायत से अवगत कराते कई सवाल भी किये. भ्रमण के दौरान श्री मिश्रा ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें आश्वासन दिया कि वीआईपी उनके मुद्दों को लेकर जल्द ही जिला से लेकर पटना तक आवाज बुलंद करेगी. जिसमें नल-जल योजना की उच्चस्तरीय जांच कराने, आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, सभी दलित बस्तियों को यथाशीघ्र पक्की सड़क से जोड़ने व लंबित क्षेत्रीय विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने का मुद्दा शामिल है. उन्होंने कहा कि छातापुर की जनता अब जागरूक हो चुकी है, झूठे वादों और विकास के खोखले दावे से खासकर ग्रामीण इलाके की जनता तंग आ चुकी है. वीआईपी जनसरोकार की आवाज बनकर जल्द ही बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel