10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

बैठक में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सहित समाज के सभी प्रबुद्ध लोग मौजूद थे

छातापुर. थाना क्षेत्र स्थित महद्दीपुर बाजार में गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में आगामी मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का अनुरोध किया गया. बैठक में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सहित समाज के सभी प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. वहीं बैठक में शामिल मौलाना एवं आमजनों से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी गई. बीडीओ ने कहा कि लाइसेंस में उल्लेखित रूट पर ही नवमी जुलूस एवं ताजिया जुलूस निकलना है. जुलूस में अस्त्रों का प्रदर्शन नहीं करना है. पर्व के दौरान प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुहर्रम कमेटी में 30 भोलेंटियर को जोड़कर उसका नाम पता, मोबाइल, आधार व फोटो अवश्य रहना चाहिए. किसी भी अफवाह की सूचना त्वरित रूप से दें. ताकि उस दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा सके. बीडीओ ने बैठक में उपस्थित कई मस्जिदों के मौलाना से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान निर्वाचन आयोग का महत्वपूर्ण कार्य है. पुनरीक्षण कार्य की विशेषता बताते उन्होंने नमाज के बाद आमजनों को जागरूक करने का अनुरोध किया. बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी, रामपुर मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम, सरपंच शर्मा, सुशील मंडल, रफी अहमद, एजाजूल खान, रहमत अलि, सीरज श्रीवास्तव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel