त्रिवेणीगंज. आगामी बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा, सौहार्द और शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी भागीदारी रही. एसडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करे जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की ताकि बकरीद शांति और उल्लास के साथ सम्पन्न हो सके. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बैठक में कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. यदि कोई व्यक्ति समाज में भ्रम या अशांति फैलाने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. कुछ संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर वहां दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि कुर्बानी धार्मिक मर्यादा एवं सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पर्दे में करें और कुर्बानी के अवशेषों का उचित तरीके से निस्तारण करें. प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की हुड़दंग या अशांति को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बैठक में मौजूद कई सदस्यों ने युवाओं के बीच नशे, खासकर स्मैक के बढ़ते चलन पर गहरी चिंता जताई और प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की. बैठक में एसडीपीओ बिपिन कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह, छातापुर बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, अधिवक्ता मनोज रोशन, जिला परिषद सदस्य सोनम रानी, प्रदीप सिंह मुन्ना, गौरी शंकर भगत, शत्रुघन चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव, जेई राकेश कुमार, नगर प्रबंधक चंद्रभूषण विभूति, श्याम यादव, कमल खान, भुवनेश्वरी शाह, सज्जन कुमार संत, मो मसन, कुणाल कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है