– सोशल साइट्स पर पुलिस की रहेंगी पैनी नजर छातापुर थाना परिसर में सोमवार को होली त्योहार को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में रंगों का त्योहार होली शांति और सद्भाव के साथ संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में एसडीपीओ विपीन कुमार, इंस्पेक्टर एसके पासवान, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, जेई विद्युत बैधनाथ गुप्ता सहित थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व प्रबुद्धजन शामिल हुए. बैठक के उपरांत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पदाधिकारी एवं उपस्थित जनों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां साझा की और सबों को होली की शुभकामनाएं दी. एसडीएम ने अपने संबोधन में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि होली के दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस व प्रशासन को दें. ताकि ससमय आवश्यक कार्रवाई की जा सके. त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. किसी भी हुडदंगियों एवं शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. शराब या किसी भी प्रकार का नशा सेवन करने वालों, ट्रिपल सवार बाइकर्स, सोशल साइट्स पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. एसडीपीओ ने कहा कि त्योहार के दौरान पुलिस की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. विधि व्यवस्था संधारण में आपसबों से अपेक्षित सहयोग की जरूरत है. उन्होंने होलिका दहन के समय सतर्कता बरतने तथा पानी की पर्याप्त इंतजाम रखने का अनुरोध किया. दमकल वाहन को भी एक्टिव रखा जायेगा. ताकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है. लिहाजा एहतियातन सभी मस्जीदों एवं चिन्हित स्थलों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. बीडीओ ने अपने संबोधन के दौरान शायराना अंदाज में कहा कि “जहां ठहरा दो वहीं ठहर जायेंगे, आपका ही तो हूं आपके अलावे और कहां जायेंगे ” पर खूब तालियां बजी. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर श्री पासवान ने कहा कि 09 मार्च से होली त्योहार तक शराबबंदी को लेकर स्पेशल ड्राइव चल रहा है. होली के दिन जुमे का नमाज भी है. इसलिए आपसी सौहार्द को बनाये रखने के लिए ज्यादा ही सतर्कता बरतने की जरूरत है. सीओ एवं थानाध्यक्ष ने भी होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते सद्भाव के साथ त्योहार मनाने का अनुरोध किया. बैठक को शालिग्राम पांडेय, सुशील कुमार मंडल, प्रमोद यादव, केशव कुमार गुड्डू, फेकनारायण मंडल, हसन अंसारी, किशोर कुमार मुन्ना, मकशुद मसन, सूरज चंद्र प्रकाश, सुकदेव भगत, लक्ष्मी साह, मो हाशिम, साबिर कौशर, गुंजन भगत, मो नुरुद्दीन, संतोष साह, आफताब आलम, अरुण मंडल, पंकज भगत, श्याम यादव, रामटहल भगत ने भी अपने विचार व्यक्त किए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है